कानपुर पुलिस हत्याकांड:विकास दुबे की कानपुर से उज्जैन तक पहुचने की स्क्रिप्ट
मनोज कुमार राजौरिया । कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों में से एक मथुरा से सिपाही जितेंद्र कुमार के भाई ने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर कहा, सीधा एनकाउंटर होना चाहिए उसका और उसके साथियों का. जिन्होंने उसका साथ दिया, सबको चौराहे के बीच गोली मारनी चाहिए. वहीं शहीद कांस्टेबल बबलू कुमार के पिता ने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर कहा, जैसे हमारा बेटा खत्म हुआ वैसा ही उसके साथ होना चाहिए। उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए.

◆ उज्जैन से विकास दुबे को लेकर निकली STF की टीम
गैंगस्टर विकास दुबे आज मध्य प्रदेश से दबोचा गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे लंबी पूछताछ की. पूछताछ में विकास ने कई बड़े खुलासे किये हैं. पूछताछ के बाद विकास दुबे को STF की टीम उज्जैन से लेकर निकल गयी है.
◆ विकास दुबे पहले से जानता था पुलिस करने वाली है रेड
विकास दुबे ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे पहले से खबर थी कि पुलिस उसे पकड़ने के लिए आने वाली है. उसे सूचना था कि पुलिस सुबह उसे पकड़ने वाली है, लेकिन रात में ही पुलिस ने रेड कर दिया.
◆ पुलिस के शवों को जलाना चाहता था विकास दुबे
गैंगस्टर विकास दुबे ने पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किये हैं. उसने बताया, पुलिसों को मारकर उनके शवों को जलाना चाहता था. जलाने के लिए उसने शवों को एक जगह इकट्ठा कर लिया था और तेल की व्यवस्था भी कर लिया था।
◆ विकास दुबे ने किया बड़ा खुलासा, CO देवेंद्र मिश्रा से उसकी नहीं बनती थी, इसलिए मारा
विकास दुबे ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया. उसने बताया, शहीद CO देवेंद्र मिश्रा से नहीं बनती थी. विकास ने पूछताछ में बताया, देवेंद्र मिश्रा कई बार उसे देख लेने की बात कही थी. उसने बताया, देवेंद्र मिश्र को सामने के मकान में मारा गया. विकास ने कहा, सीओ ने मेरे साथियों को मारा था, इसलिए उसे मारा.
◆ विकास दुबे की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि उसे मौत से बचाया गया
कुख्यात अपराधी विकास दुबे की मध्य प्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तारी होने से कुछ दिन पहले मुठभेड़ में मारे गये पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा के एक करीबी रिश्तेदार ने दावा किया है कि यह पूरी तरह सुनियोजित आत्मसर्मपण है, ताकि उसे मारे जाने से बचाया जा सके. मिश्रा के करीबी रिश्तेदार कमलकांत मिश्रा ने बताया, यह गिरफ्तारी पूरी योजना बना कर की गयी है. विकास दुबे 12 घंटे पहले फरीदाबाद में था और केवल 12 घंटे में उज्जैन के महाकाल (मंदिर) पहुंच गया. पुलिस गिरफ्तार करने गयी, तो वह अपने साथ मीडिया को लेकर गयी. आपलोगों ने इस तरह से कितनी गिरफ्तारियां देखी है? उन्होंने दावा किया, यह गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि उसे मौत से बचाया गया है. यह आत्ममर्पण पूरी तरह से सुनियोजित है.
◆ ऐसे पुलिस कब्जे में आया विकास दुबे
विकास दुबे को पुलिस आज मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार करने में कामयाब रही. उज्जैन महाकाल मंदिर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दुबे सुबह के समय मंदिर के द्वार पर पहुंचा और पुलिस चौकी के निकट मौजूद काउंटर से 250 रुपये का टिकट खरीदा. सूत्रों के मुताबिक, जब पुलिसकर्मियों ने उसका नाम पूछा तो उसने तेज आवाज में कहा, ‘विकास दुबे’. इसके बाद मंदिर पर तैनात पुलिसकर्मियों एवं निजी सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोच लिया.
◆ यूपी पुलिस दुबे के पांच साथियों को कर चुकी है ढेर, दो पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग गिरफ्तार
पुलिस टीम पर हमले के बाद उप्र पुलिस दुबे के पांच कथित साथियों को ढेर कर चुकी है. इसके अलावा दो पुलिसकर्मियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि दुबे को ट्रांजिट रिमांड पर उत्तर प्रदेश लाया जायेगा और कानपुर कांड में शामिल दुबे के गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ने तक हमारा अभियान जारी रहेगा.
◆ मेडिकल परीक्षण के लिये ले जाया जाएगा विकास दुबे को
एमपी पुलिस कुछ देर में अपराधी विकास दुबे को इंदौर ले जाने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि वहां पर उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा, जिसके बाद उसे अदालत में पेयश किया जाएगा. न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार विकास को वहां से यूपी पुलिस को सौंपा जाएगा.
◆ उज्जैन ऐसे पहुंचा विकास !
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि विकास दुबे राजस्थान होते हुए उज्जैन आया. मिश्रा ने आगे कहा कि विकास दुबे फर्जी आईकार्ड के सहारे आया. वहीं एमपी पुलिस ने बताया कि दुबे के साथ दो और लोगों को पकड़ा गया है.
◆ विपक्षी पार्टियों ने लगाया बीजेपी पर आरोप
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विकास दुबे को सरेंडर एमपी के गृहमंत्री के शह पर हुआ है. एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से किए के ट्वीट के मुताबिक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा यूपी चुनाव में कानपुर के प्रभारी थे, और अभी उज्जैन के प्रभारी हैं.