आशीष कुमार इटावा । विकरू कांड में शामिल अपराधी प्रवीन उर्फ बउअन की इटावा में 9 जुलाई को मुठभेड़ में हुआ था इनकाउंटर। मुठभेड़ में मारे गए प्रवीन दुबे की जांच करने पहुंची तीन सदस्यीय कमीशन टीम।तीन सदस्यीय कमीशन टीम ने पुलिस के आलाधिकारी, पुलिस मुठभेड़ टीम समेत ग्रामीणों से मामले को लेकर की गई पूछताछ, पूर्व में हुई मुठभेड़ स्थल पर जनपद के पुलिस व प्रसाशनिक अधिकारी भी रहे मौजूद।
आपको बता दे कि विकास दुबे एनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग के पुनर्गठन के आदेश दिए थे, क्योंकि यूपी सरकार पहले ही एक सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित कर चुकी थी. आयोग में कुल 3 सदस्य हैं. पूर्व जज जस्टिस बी एस चौहान कानपुर के हिस्ट्रीशीटर और खूंखार अपराधी विकास दुबे एनकाउंटर मामले की जांच कमेटी के प्रमुख बनाए गए हैं. अन्य सदस्यों में हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस शशिकांत अग्रवाल और यूपी के पूर्व डीजीपी के एल गुप्ता को शामिल किया गया है.