संवाददाता – पंकज कुमार
अम्बेडकरनगर। जनपद के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक कथित मनबढ़ प्रत्याशी द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट, अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया। पुलिस ने पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत क्षेत्र रामनगर पूर्वी के लखंडीह ग्राम निवासी कथित प्रत्याशी रजनीकांत यादव पर आरोप है कि उसने नगर पंचायत जहांगीरगंज के बावली चौक के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे पत्रकार रमेश मौर्य को रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी।
पीड़ित पत्रकार जब किसी दुकान पर नाश्ता करने जा रहे थे, तभी आरोपी ने उन्हें देखकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। आरोप है कि जब पत्रकार ने घटना का वीडियो बनाना चाहा, तो आरोपी ने उनका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया और अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए पुलिस के आने से पहले मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद हमलावर धमकी देते हुए वहां से चले गए।
घटना के बाद पत्रकार रमेश मौर्य ने तत्काल थाना जहांगीरगंज पहुंचकर लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 007/26 को BNS की धारा 115(2), 352, 351(3), 324(4) के तहत दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा आरोपी की तलाश जारी है।
घटना ने क्षेत्र में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल एक पत्रकार पर हमला नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा प्रहार है।
बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक व उत्पीड़न के मामले दर्ज हैं।पीड़ित पत्रकार रमेश मौर्य ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि “जिस व्यक्ति को जनता से जनादेश चाहिए, वही खुलेआम गुंडई करेगा, तो समाज उसे कैसे चुनेगा और कानून कैसे छोड़ेगा।”
समाज उम्मीद करता है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, ताकि भविष्य में पत्रकारों की आवाज़ दबाने की हिम्मत कोई न कर सके।