Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश
Ambedkar Nagar : सरिता देवी पत्नी प्रशांत विश्वकर्मा निवासी-ग्राम जहांगीरगंज के द्वारा कंट्रोल रूम तहसील आलापुर में घर मे खाने के लिए राशन के सम्बन्ध में किया फोन ,पन्द्रह मिनट के अंतराल पर मिली सहायता

संवाददाता लाल चंद : आज दिनाँक 18/04/2020 को सरिता देवी पत्नी प्रशांत विश्वकर्मा निवासी-ग्राम जहांगीरगंज के द्वारा कंट्रोल रूम तहसील आलापुर में घर मे खाने के लिए राशन न उपलब्ध होने के सम्बन्ध में फोन किया गया।
जिसके बाद तत्काल पन्द्रह मिनट के अंतराल पर कानूनगो राम चन्दर लाल, लेखपाल हरिराम व कोटेदार के माध्यम से लगभग बारह किलो चावल व बच्चे को दूध लाने के लिए ₹200 पीड़ित परिवार को उपलब्ध करा कर अत्यंत सराहनीय कार्य किया गया।