Ambedkar Nagar : बराबर हो रही दुर्घटनाओं से बाजार व क्षेत्रवासियों परेशान

संवाददाता-पंकज कुमार। अंबेडकर नगर जिले के विधानसभा क्षेत्र आलापुर स्थिति जहाँगीरगंज बाजार में प्रतिदिन लग रहे जाम एवं बराबर हो रही दुर्घटनाओं से परेशान क्षेत्रवासियों,बाजारवासियों ने जहाँगीरगंज में बाईपास बनानें की मांग उठायी है। बता दें कि आलापुर स्थिति जहाँगीरगंज बाजार में बाईपास बनना बहुत ही आवश्यक हो गया है क्योंकि मुख्य मार्ग पर वाहनों की भारी भीड़ रहती हैं और आये दिन बराबर गम्भीर दुर्घटना होती रहती हैं।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों विधायक,सांसद और सम्बन्धित विभाग के अधिकारी जहाँगीरगंज बाजार में बाईपास बनवाकर क्षेत्रीय लोगों को जाम एवं दुर्घटनाओं से निजात दिला सकते है।
विधानसभा जहाँगीर गंज में जहांगीरगंज बाजार में सिंहपुर-सहसा मार्ग पर नहर तक,जहाँगीरगंज से कम्हरिया और तेन्दुआई कला से महराजगंज पुल तक सड़क का चौड़ीकरण एवं गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क का जीर्णोद्धार न होने से प्रतिदिन दुर्घटना हो रही हैं जिससे क्षेत्रीय लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।