LAC पर ‘ड्रैगन’ की दगावाजी, 20 जवान शहीद

रिषीपाल सिंह। भारत चीन LAC पर हिंसक झड़प से भारत के 20 जवान शहीद हुए है, चीन के 43 सैनिकों को भी भारी नुकसान हुआ है। झड़प गलवान घाटी में सोमवार रात को हुई । बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सख्त लहज़े में चीन को चेतावनी दी है। पूरे देश मे रोष व्याप्त है । पीएम आवास पर इस संबंध में बैठक हुई है। पूरे देश मे चीन के सामान का बहिष्कार करने की माग तेज हुई है तथा चीन के झंडे को जला कर किया विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया। अमेरिका ने सीमा पर शांति बनाये रखने का समर्थन किया है।
2020 में तृतीय विश्वयुद्ध होना लगभग तय
ब्रेटन के एक अख़बार की माने तो साल 2020 में तृतीय विश्व युद्ध होना लगभग तय है इसके लिए 6 युद्ध मैदान भी चयनिय किये जा चुके है।
ड्रेगन चीन अपनी चालबाजियों से नही आ रहा है इस समय सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है सम्पूर्ण विश्व में लगभग 82 लाख लोग कोरोना से संक्रमित है और 4.45 लाख लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है।