संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जनपद प्रतापगढ़ में आज अम्बेड्कर पार्क भोपतपुर विश्वनाथगंज में बौद्ध समिति चलो गांव की ओर संगठन की के. डी. गौतम

जी के अगुआई में आज डा. भीम राव अम्बेड्कर जी की मूर्ति की स्थापना किया गया । जिसमें बहुत से लोग उपस्थित रहे ग्राम प्रधान बृजलाल गौतम संजय

बौद्घ विक्रांत राव राज कुमार प्रमोद गुप्ता अध्यापक मनोज कुमार कमलेश गौतम अमित गौतम रवि गौतम दिनेश बौद्ध फ़ूलचन्द्र शीलम मौर्या विकास गौतम आदि लोग महजूद रहे ।