Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशग़ाज़ियाबाद
गाजियाबाद में होली के त्यौहार को शान्तिपूर्वक ढंग मनाने को लेकर मसूरी थाना पुलिस SHO व ग्रामवासियों के साथ मिलकर मीटिंग का आयोजन
संवाददाता अरविन्द सागर : आज उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में बी.डी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल इन्द्रगडी गाजियाबाद में होली के त्यौहार को शान्तिपूर्वक ढंग मनाने को लेकर मसूरी थाना पुलिस एस. एच.ओ.एवं अपने स्टाफ साथ व ग्रामवासियों के
साथ मिलकर मीटिंग का आयोजन किया । जिसमें ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन को विश्वास दिलाया कि हम सभी ग्रामवासी लोग होली के त्यौहार को भाईचारा अमन शान्ति एवं शान्तिपूर्वक ढंग से ही मनायेंगे।
मीटिंग में योगेश कुमार भाटिया , नरेश चन्द भाटिया प्रधानाचार्य चन्द्र भाटिया,एड मनजीत सिंह भाटिया
ग्रामपंचायत सदस्य ग्राम प्रधान सतीश कुमार डासना देहात, मेहर सिंह ग्राम सुधार अध्यक्ष. सदस्य रमेश चन्द गौतम आदि लोग उपस्थिति रहे।