Breaking Newsबिहार
Bihar New : बराँटी ओपी मे नये थाना अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन ने मंगलवार को अपना योगदान दिया।

hajipur vaishali
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बराँटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन ने योगदान देने के बाद पत्रकारों को बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसना और ओपी क्षेत्र मे अवैध रूप से चल रहज शराब कारोबारी पर अंकुश लगाना।साथ ही साथ आमलोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि तमाम पुराने अपराधियों का रिकार्ड खंगाला जाएगा।उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी।अपराध पर पूर्ण रूप से नियंत्रण हो इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।इससे पहले गंगा कुमार सोरेन अपराध ईकाई लालग थाना मे कार्यरत थे।लालगंज मे इनके अच्छे काम को देखते हूए वर्तमान एसपी मनीष ने इन्हें पुनः थाना अध्यक्ष के तौर पर बराँटी ओपी मे काम करने का मौका दिया।