संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
अतरौलिया, आजमगढ़। जिले के सरैया स्थित आस्था के प्रतीक ऐतिहासिक बाबा पौहारी के सरोवर से जल लेकर 108 कलश यात्रा निकालकर रानीपुर स्थित ऐतिहासिक मां काली के मन्दिर में चढ़ाया जाएगा। बताते चलें कि कोयलसा ब्लॉक के रानीपुर ग्राम सभा में आस्था का प्रतीक प्राचीन मां काली का एक मंदिर है। ऐतिहासिक आस्था के प्रतीक पौहारी बाबा के सरोवर से जल लेकर 108 कलश यात्रा उसी ऐतिहासिक मां काली मंदिर में चढ़ाया जाएगा।इस कार्यक्रम के संकल्पकर्ता डी.एन. सिंह रिटायर्ड डिप्टीआरमो के सौजन्य से एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से सुबह 7:00 बजे सरैया स्थित पौहारी बाबा के सरोवर से जल निकालकर अतरैठ बाजार, बुढ़नपुर तहसील मोड़ से होते हुए रानीपुर ग्रामसभा की परिक्रमा करते हुए मां काली के प्राचीन मंदिर पर जल चढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम के संकल्प कर्ता डी. एन. सिंह ने बताया कि 11 फरवरी से 16 फरवरी तक मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा किया जाएगा। यह सुनकर समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों में बड़ा ही उत्साह देखने को मिला।