संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर /- जिले के आलापुर जहांगीरगंज के अन्तर्गत ग्राम सभा धर्मपुर करमैतेपु निवासी भाजपा नेता राकेश पांडेय के दादा द्वारिका प्रसाद पांडेय का त्रयोदश संस्कार आज उनके पैतृक निवास पर सम्पन्न हुआ। पंडित द्वारिका प्रसाद पांडेय का 26 जनवरी 2021 को 95 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया था। पंडित द्वारिका प्रसाद पांडेय की ख्याति एक समाज सेवी के रूप में रही।आज उनके त्रयोदश संस्कार में तमाम समाजसेवी और सभी दल के लोग उपस्थित हुए। और सभी ने पंडित द्वारिका प्रसाद पांडे की चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस मौके पर मुख्य रूप से सम्मिलित हुए आलापुर वर्तमान विधायक अनीता कमल, विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी,मिथिलेश त्रिपाठी, डॉ पूनम राय , पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिनेश पांडे,आनंद जायसवाल,अभिषेक निषाद, विनय पांडेय, भगवान पांडेय, पत्रकार प्रदीप पांडेय, बृजेश सिंह,अनिमेष श्रीवास्तव उर्फ पीयूष श्रीवास्तव,भाजपा नेता आनंद सिंह राणा,अरविंद उपाध्याय,एहसान फारूकी,विनय नारायाण पांडेय,डॉ शैलेश यादव, डॉ शैलेश मिश्र ,विनय श्रीवास्तव,अभिषेक यादव आदि लोग उपस्थित रहें।