Breaking Newsबिहार

Bihar. News. एमएमजीपीवाई के तहत जल्द से जल्द एंबुलेंस क्रय करें लाभुक: जिलाधिकारी।

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया। जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी से उत्पन्न वर्तमान परिदृश्य में एम्बुलेसों की काफी आवश्यकता पड़ रही है। सभी कार्यों में एम्बुलेंस की आवश्यकता पड़ रही है। इसको ध्यान में रखते हुए इच्छुक लाभुकों को एम्बुलेंस खरीदने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत सहयोग किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना आपदा के इस काल में यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। जिला परिवहन पदाधिकारी एमएमजीपीवाई के तहत लाभुकों को बुकिंग से लेकर फिनांस कराने तक की कार्रवाई तत्परतापूर्वक करेंगे। इस कार्य को काफी तेजी से कराने की आवश्यकता है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में और तेजी से एम्बुलेंस की खरीद हो सके। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत एम्बुलेंस क्रय से संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे। इस अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित चयनित लाभुक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रखंडवार चयनित लाभुकों से बातचीत की गई और उनकी समस्याओं को सुना गया। बैठक के दौरान महिन्द्रा, मारूती सुजूकी कम्पनी के प्रबंधक भी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित एक-एक लाभूक की समस्या को सुना गया। सामान्यतः कोटेशन, बुकींग की समस्या बताई गई। जिसका ऑन-द-स्पाॅट समाधान जिलाधिकारी द्वारा कराया गया। साथ ही महिन्द्रा, मारूती सुजूकी कम्पनी के प्रबंधक के द्वारा अपना सम्पर्क नम्बर साझा करते हुए किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। चयनित लाभुकों को एंबुलेंस खरीद में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने की बात उक्त कंपनियों के प्रबंधकों द्वारा कही गयी। दोनों की प्रबंधकों के द्वारा ऑनलाईन बुकिंग की प्रक्रिया भी बताई गई। साथ ही व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी बुकींग करने एवं कोटेशन प्राप्त करने की जानकारी दी गई।

जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा एक-एक लाभूक की स्थिति जिला पदाधिकारी को बताई गई। साथ ही ऐसे लाभूक जिनके द्वारा इस योजनान्तर्गत चयन के उपरांत रिफ्यूज किया गया है, के स्थान पर वेटिंग लिस्ट से लाभूक का चयन कर स्वीकृति पत्र देने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को प्रतिदिन इस कार्य को अनुश्रवण करते हुए प्रगति लाने का निदेश दिया गया। साथ ही विभिन्न कम्पनी के उपस्थित प्रबंधकों को भी सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। फोटो

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स