Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: बलरई पुलिस द्वारा राहगीरों से लूट करने वाले तीन अभियुक्तों को अवैध असलाहों सहित गिरफ्तार किया गया है

संवाददाता: मनोज कुमार

जसवंतनगर/इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व मे थाना बलरई पुलिस व एसओजी इटावा की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवही करते हुए राहगीर से लूट करने वाले 03 अभियुक्तों को अवैध असलाहों सहित गिरफ्तार किया है बीती 12 मई को थाना बलरई पुलिस को थाना क्षेत्रांतर्गत नगला रामसुन्दर गेट के पास मोटरसाइकिल सवार 03 बदमाशों द्वारा शादी समारोह मे सम्मिलित होने जा रहे दंपत्ति के साथ लूट करने की सूचना प्राप्त होने पर बलरई पुलिस एफआईआर दर्ज कर एसएसपी के निर्देशन में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी।

सुबह मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गण सफेद अपाचे मोटरसाईकिल से आगरा की तरफ से यमुना नदी पुल पार कर इटावा की ओर आ रहे हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसओजी इटावा व थाना बलरई पुलिस टीम द्वारा ग्राम कीरतपुर स्थित ठेका देशी शराब के पास पहुंचर चेकिग की जाने लगी। पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा करने पर चालक द्वारा मोटरसाईकिल पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने पर मोटरसाईकिल का संतुलन बिगड़ने पर पीछे बैठे तीनों व्यक्ति गिर गये जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया एवं मोटरसाईकिल चालक रात्रि का फायदा उठाकर मोटरसाईकिल सहित मौके से भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी लेने पर अभियुक्तो के पास से दो तमंचा 315 बोर, 05 कारतूस 315 बोर, एक चाकू, एक लूटा हुआ मोबाईल व एक चाबी बरामद की गयी। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा 12 मई को नगला रामसुन्दर गेट के पास लूट की घटना करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने नाम भोला पुत्र महेन्द्र सिह गुर्जर निवासी ग्राम जौमतपुरा थाना खेड़ा राठौर, आगरा व विनय यादव पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम लहारऊ थाना नगला खंगर, फिरोजाबाद और सोनवीर उर्फ लालू पुत्र ओमकार सिंह यादव निवासी उरावर सालाहार थाना नगला खंगर, फिरोजाबाद बताए हैं।
पुलिस कार्यवाही में सतीश चंद्र यादव प्रभारी एसओजी इटावा मय टीम, बेचन सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, राजकुमार शर्मा थानाध्यक्ष बलरई मय टीम शामिल रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स