Breaking Newsबिहार

Bihar News: पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता की गिरफ्तारी उसी केस में भाजपा नेता से कोई पुछताछ नहीं बरसे कांग्रेस नेता: इन्तेखाब आलम 

मंटू राय संवाददाता

अररिया: नारदा केस में टीएमसी के चार बड़े नेता फिरहाद हाकिम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्र व शोभन चटर्जी को गिरफ्तार कर कोलकाता के सीबीआई दफ्तर ले जाया गया! टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने राजनीतिक षड्यंत्र बताया है उन्होंने कहा जब इसी केस में दो और आरोपी शुभेन्दु अधिकारी और मुकुल रॉय को सीबीआई ने गिरफ्तार नहीं की क्या यह लोग भाजपा के बहती गंगा में नहाकर पवित्र हो गए या इनकी साड़ी गुनाह धुल गई।आखिर हमें यह बात समझ में नहीं आई जब 4 लोगों को आप गिरफ्तार किए हुए हैं तो उन दो लोगों की छोड़ने का क्या वजह है क्या वह चार लोग टीएमसी में मंत्री हैं इसलिए आप गिरफ्तार किए हैं और माननीय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल महोदय आप संविधान को मानने की बात कर रहे हैं पर आप यह क्यों नहीं बोल रहे हैं भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय को भी गिरफ्तार करनी चाहिए!
अजीब बात है संविधान सबके लिए बराबर होना चाहिए और आप राज्यपाल महोदय इस तरह की टिप्पणी कीजिएगा दो गुनहगार को बाहर रखकर तो जाहिर सी बात है आपके ऊपर भी प्रश्नवाचक चिह्न जरूर लगेंगे।

आगे जनता सब समझ रही है, इस सरकार की क्या मनशा है, चाहे कितना भी बड़ी गुनहगार क्यों ना हो भाजपा में चले जाने के बाद वह एकदम पवित्र हो जाता है। जैसे भाजपा पार्टी नहीं निर्मल गंगा हो यह तो सरासर सीबीआई भी दोहरा चरित्र अपना रही है सोचने की बात है सीबीआई किसके लिए काम कर रही है देश में बने हुए संविधान के लिए या भाजपा पार्टी को बचाने के लिए।

इन्होंने कहा जब से पश्चिम बंगाल सरकार बनी और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री की शपथ ली तब ही से वहां के राज्यपाल का रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है।वह मौके की तलाश में लगे रहते हैं और केंद्र को खुश करने की कोशिश में लगे रहते हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स