जनपद प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी ने भदेश्वर इण्टर कालेज डेरवा के परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
जनपद प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी ने भदेश्वर इण्टर कालेज डेरवा के परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : कुंडा डेरवा परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कक्ष में अंधेरा व परीक्षा ड्यिटी में लगाये गये कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मांगा स्पष्टीकरण व अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर लगायी रोक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट बोर्ड
परीक्षा-2020 के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज द्वितीय पाली इण्टरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में जनपद प्रतापगढ़ के भदेश्वर इण्टर कालेज डेरवा के परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण में
जिलाधिकारी ने कक्ष में अंधेरा पाया व दो कक्ष में दो-दो शिक्षक ड्यिटी पर तैनात थे व अन्य 5 अन्य कक्ष में 1-1 शिक्षक ड्यिटी पर तैनात थे, ड्यिटी पर तैनात शिक्षक अपना परिचय पत्र भी नही लगाये गये थे जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया। परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान
यह तथ्य संज्ञान में आया कि परीक्षा ड्यिटी में लगाये गये 03 कक्ष निरीक्षक प्राची बघेल प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर, सत्येन्द्र बहादुर सिंह इण्टर कालेज राजापुर व मो0 अख्तर प्राथमिक विद्यालय डेरवा अनुपस्थित थे जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस दौरान परीक्षा केन्द्र में लगे सी0सी0टी0वी0 का भी अवलोकन किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार भी उपस्थित रहे।