संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक देहात तथा क्षेत्राधिकारी मवाना के नेतृत्व में अवैध शराब का निर्माण करने वाले तथा विक्रय करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष जी के कुशल नेतृत्व में 4 मार्च को थाना प्रभारी मवाना तथा थाना प्रभारी हस्तिनापुर की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर थाना मवाना के ग्राम बीरनगर तथा थाना हस्तिनापुर के ग्राम प्रताप नगर के गंगा खादर में अवैध शराब बनाने की 10 भट्टी नष्ट की गई तथा करीब 5000 लीटर लहन नष्ट किया गया। थाना पुलिस द्वारा अपने अन्य क्षेत्र में भी अवैध शराब बनाने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। ताकि गैर कानूनी तरीके से शराब बनाने वालो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। थाना पुलिस ने बताया कि गैर कानूनी तरीके से शराब, शस्त्र रखने व बिक्री करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा।