मेरठ न्यूज: थाना परतापुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा सहित अभियुक्तगण गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 28 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के पर्यवेक्षण मे अवैध शराब/मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत थाना प्रभारी परतापुर ने टीम के द्वारा 28 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर समय करीब 09.35 बजे ग्राम कुण्डा से अभियुक्त पंकज पुत्र पप्पू सिंह व उसकी बहन पूजा पुत्री पप्पू सिंह निवासी गण शंकर नगर फेस 1 कुण्डा थाना परतापुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 2 किलो 660 ग्राम गांजा व 50 पारदर्शी पन्नी व 1 स्टैपलर जिनमें गांजे को रखकर पैक करके बेचा जाता था, के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना परतापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 125/2021 व 126/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है । दोनो अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम पता :- पंकज पुत्र पप्पू सिंह निवासी शंकर नगर फेस 1 कुण्डा थाना परतापुर मेरठ। व पूजा पुत्री पप्पू सिंह निवासी शंकर नगर फेस 1 कुण्डा थाना परतापुर मेरठ।
बरामदगी का विवरणः- पंकज उपरोक्त से 1 किलो 500 ग्राम गांजा व पूजा उपरोक्त से 1 किलो 100 ग्राम गांजा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- थानाध्यक्ष सतीश कुमार थाना परतापुर मेरठ। व राजेश कुमार थाना परतापुर मेरठ। व पवन थाना परतापुर मेरठ। व रामअवतार,थाना परतापुर मेरठ। व अमरलता थाना परतापुर मेरठ