सुशील चंद्रा
आज सैफई से करीब तीन बजे अज्ञात लोगों ने ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर इको गाड़ी लूट ली।लूटी हुई ईको गाड़ी थाना बाह क्षेत्र के विक्रमपुर बाईपास के पास ग्लोबल स्कूल ऑफ साइंस के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली।चोरी हुई गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा था जिसकी सहायता चालक का भाई इटावा से गाड़ी की लोकेशन को ट्रेस करता हुआ पीछे पीछे आ रहा था।चोरी हुई ईको गाड़ी बाह थाना क्षेत्र के पास ग्लोबल स्कूल ऑफ साइंस के पास लावारिस हालात में खड़ी हुई मिली गाड़ी के पास ही दो मोटरसाइकिल सवार युवक खड़े थे जिनमें से एक को गाड़ी को पीछा करते हुए आए लोगों ने पकड़ कर बाह थाना लाकर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम उपेंद्र कौशिक पुत्र गंगा सिंह उम्र 23 वर्ष मोटरसाइकिल मैकेनिक निवासी बिजौली बताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12:00 बजे शिवम राजपूत पुत्र कुबेर सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी पक्का बाग इटावा इको गाड़ी संख्या यूपी 75 AK 1591 को रामलीला ग्राउंड मैदान से सैफई के लिए बुक करके ले गया था जहां चालक शिवम राजपूत को अज्ञात लोगों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर ईको गाड़ी लूट ली और उसे बेहोशी की हालत में वही पटक कर गाड़ी लेकर फरार हो गए।अर्ध बेहोशी की हालत में चालक ने अपने भाई को फोन कर गाड़ी लूटने की सूचना दे दी जिस पर चालक के भाई ने गाड़ी के जीपीएस को ट्रेस कर पीछा करना शरू कर दिया गाड़ी सैफई से कचौरा मार्ग होते हुए बाह के विक्रमपुर बाईपास के पास लावारिस हालत में खड़ी हुई मिली। चालक शिवम राजपूत का मोबाइल फोन भी गायब बताया गया है। पकड़े गए युवक से पुलिस जानकारी जुटाने में जुटी है।
