Agra News: बाह के चौबे पुरा गावँ में हुआ समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन।

सुशील चंद्रा
बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चौबेपुरा गांव में समाजवादी पार्टी के तत्वधान में पाल बघेल समाज का सम्मेलन किया गया।सम्मेलन की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के आगरा के जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल ने की।सम्मेलन में लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता भी दिलवायी गयी जिसमें 20 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इससे पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुँचेसमाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष का उपस्थित लोगों ने साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आगरा रामगोपाल बघेल ने की जिसमें तेजपाल यादव,नीटू यादव,रवी मेहरा,मंजेश यादव,अरविंद यादव,सतेंद्र बघेल,ब्रजेश यादव,आदिल मिर्जा,कपिल यादव,संजय निषाद,पूरन सिंह बघेल,धनीराम पुरुवंशी,विनय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।