संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल जनपद संभल में विद्युत विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है इन विद्युत विभाग कर्मियों की लापरवाही के चलते हादसे भी बढ़ सकते हैं विद्युत विभाग कर्मियों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन भी होते रहे हैं। ऐसी ही खबरों से खफा होकर एक जेई पत्रकार पर हमला बार हो गया था। जिसकी तहरीर थाना हयातनगर पुलिस को दिये हुये लगभग एक सप्ताह से ज्यादा बीत गया, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। इसी के चलते इन लापरवाह विद्युत कर्मियों के हौसले और ज्यादा बुलंद होते जा रहे हैं। इन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है, ऐसा ही मामला देखने को मिला पंवासा विकास खंड के गांव आढौल -फतेहपुर उत्तमा मार्ग स्थित ग्यारह हजार बोल्ट की एक लाइन गुजर रही है। जिसका खंभा काफी दिनों से झुका पड़ा है जो कभी भी गिर सकता है, कई बार स्थानीय नागरिकों ने इसकी शिकायत बिजली घर जाकर की लेकिन विद्युत विभाग कर्मी इसमें लगातार लापरवाही बरते जा रहे हैं । आपको बता दें की गांव आढौल में 33 केवीए का विद्युत उपकेंद्र है, जिससे फतेहपुर उत्तमा के लिए ग्यारह हजार वोल्टेज की एक लाइन रोड से होकर गुजर रही है उसका खंभा का काफी दिनों से गिरने की स्थिति में है। लेकिन कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। किया विद्युत विभाग कर्मियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है, आढौल के बिजली घर से लाइनमैन का फतेहपुर उत्तमा का रोज आना जाना रहता है, लेकिन गुजरते समय खंबे को देखकर नजरअंदाज कर देते हैं।