मेरठ न्यूज: थाना खरखौदा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानसार क्षेत्र में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के दौरान थानाध्यक्ष खरखोदा जी के कुशल मार्गदर्शन में 12 फरवरी को थाना खरखौदा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना खरखोदा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 65/2021 धारा 363/366 भादवि में वांछित चल रहा अभियुक्त समीर पुत्र रहीश अहमद निवासी बीएसयूपी 181 काशीराम कालोनी थाना खरखौदा मेरठ को अल्लीपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरखोदा पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
समीर पुत्र रहीश अहमद निवासी बीएसयूपी 181 काशीराम कालोनी थाना खरखौदा मेरठ।आपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 65/2021 धारा 363/366 भादवि थाना खरखौदा मेरठ।
थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। ताकि वांछित अपराधियों को सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।