Breaking Newsअलीगढ़उतरप्रदेशदेश
“होलिका” तथा भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के महापरिनिर्वाण दिवस पर “श्रद्धांजलि कार्यक्रम”
संवाददाता अरविंद सागर : दिनांक 10 मार्च 2020 को ग्राम -हीरापुर( वीरपुरा), गभाना अलीगढ़ में अपने धार्मिक स्थल “बोधिसत्व बाबा साहब अंबेडकर पार्क” पर मूलनिवासी समाज के अत्यंत
सुंदर/ रूपवान और गुणवान महिला “होलिका” तथा भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के महापरिनिर्वाण दिवस पर “श्रद्धांजलि कार्यक्रम” में
अपना कीमती समय निकाल कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले सभी “धम्म “साथियों को हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत साधुवाद ।