
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली।वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के विलंदपुर पंचायत के डिलर रेखा सिह एवं पैक्स अध्यक्ष ने दलितों के साथ राशन किराशन देने मे अत्याचार करने का आरोप।विलंदपुर गांव के दलितों का कहना है कि राशन भी कम तौलकर देते है और किराशन तेल कम नापते है और ज्यादा पैसा लिया करते है।पाँस मशीन पर अगुठा लेकर अनाज नही देते है,क्या कहते है कि पाँच रोज के बाद आना अभी अनाज नही है इस तरह दौड़ाकर कुछ महीने बीत जाते है फिर भी अनाज नही मिलता है हम गरीब दलित भूखे रह जाते है।सरकार तो गरीबों को अनाज देती है परन्तु डिलर ने अनाज को काला बजारी कर खा जाता है।कोई भी अधिकारी ये पुछने या जाँच करने नही आता है कि गरीब दलित को राशन मिला या नही।
कोई पुछने वाला नही है।न रहने के लिए आवास मिलता है।सरकार कहती है कि सब का साथ सब का विकास लेकिन बिचौलियों ने विकास को खा जाता है।गरीब आदमी मुँह देखते रह जाता है कि सरकार के तरफ से हर सुविधा मुहैय्या कराया जाएगा लेकिन होता कुछ नही।राशन मे यहां घोर अनियमितता होता रहता है।कहने पर डिलर गाली ग्लौज करने लगता है।दीपलाल माझी,मनोज माझी,गोलक माझी,बिनदु देवी,सुकनी देवी ,महली देवी,पप्पू माझी,आदि लोगो का कहना है कि गरीब दलित के साथ कब अत्याचार रूकेगा।