संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
गोस्वामी समाज सेवा समिति रजि. आगरा, उत्तर प्रदेश द्वारा संगठन विस्तार के तहत बाह तहसील में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। दिनांक 24 दिसंबर 2025, बुधवार को तहसील बाह में आयोजित बैठक में समस्त गोस्वामी समाज के गणमान्य बंधुओं की सर्वसम्मति से शिवदत्त गोस्वामी को तहसील बाह का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

वहीं शिव ओम गोस्वामी, सतीश गोस्वामी एवं नरेंद्र गोस्वामी को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही कोषाध्यक्ष एवं मंत्री पद की भी घोषणा की गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक सुभाष गोस्वामी, अध्यक्ष आनंद गोस्वामी, उपाध्यक्ष भरत गोस्वामी, महामंत्री राजकुमार गोस्वामी, मीडिया प्रभारी पुष्पेन्द्र गोस्वामी, कार्यालय मंत्री राकेश गोस्वामी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त सदस्य रमेश चंद गोस्वामी, प्रमोद गोस्वामी, तहसील अध्यक्ष फतेहाबाद राकेश गोस्वामी, तहसील अध्यक्ष खेरागढ़ सुरेश चंद गोस्वामी, विद्याराम गोस्वामी, रणवीर गोस्वामी, रामकुमार गोस्वामी एवं बटेश्वर क्षेत्र के समस्त गोस्वामी समाज के बंधु कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में समाज को संगठित कर सामाजिक उत्थान, शिक्षा एवं एकता को मजबूत करने पर विशेष चर्चा की गई।