Breaking Newsऔरैया
Uttar Pradesh : जनपद औरैया में कोरोना से पहली मौत

रिषी पाल सिंह : जनपद औरैया में कोरोना महामारी (कोविड-19) से पहली मौत हुई है मृतक भूरे पुत्र रामस्वरूप उम्र 46 वर्ष का सैफई अस्पताल में चल रहा था इलाज के दौरान मौत ही भूरे की मौत हो गई, मौत की कजबर मिलाये ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी, मौत की जानकारी CHC अधीक्षक अछल्दा श्री सिदार्थ वर्मा ने दी ,मृतक फफूँद थाना क्षेत्र के सैनपुर का रहने वाला था।