Bihar news संवेदक और अभियंताओं के मनमानी को किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे: किसान महासभा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
गदियानी से बलुआ टोला तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज थ्री के तहत मंगलपुर उप वितरणी पर बन रहे रोड़ निर्माण कार्य के दौरान संवेदक द्वारा किसानों के खेतों से जबरन काटे गए मिट्टी को भरवाने, रोड़ निर्माण कार्य में अनियमितता पर रोक लगाने और संवेदक और उसके दलालों द्वारा किसानों को डराने धमकाने को लेकर संवेदक और अभियंताओं पर कार्रवाई करने को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले 18 अक्टूबर 2022 को जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करेगा ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय पार्षद और जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा कि आज भी अधिकारी भाजपा नेताओं के दबाव में काम कर रहे हैं। किसानों के खेतों को काटने वाले संवेदक पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसानों का मिट्टी भराई कार्य शुरू करने के बदले रोड़ निर्माण कार्य विभाग ने शुरू करा दिया है। रोड़ निर्माण में मानक की अनदेखी की जा रही है। संवेदक और अभियंताओं के मनमानी को किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। माले नेता सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि मिट्टी कटाई की वजह से किसानों के खेत नहर जैसा गड्ढों में तब्दील हो गया है। उसमें बच्चों और मवेशियों के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। गड्ढों की वजह से बने रहे रोड़ और नहर भी सुरक्षित नहीं रहेंगे। जिला प्रशासन अविलंब किसानों के खेतों से काटे गए मिट्टी को भरवाने काम कराए।
किसान नंद किशोर साह ने कहा कि कि मिट्टी भरवाने के अपने वादा से संवेदक और अभियंताओं के मुकरने के बाद किसानों के सामने आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। बैठक में किसान महासभा के रूदल यादव,भुलन प्रसाद,तेरस प्रसाद, यशवंत कुमार, महेंद्र महतो, नंद किशोर झौझ पासवान,महतो, विजय प्रसाद, नगीना चौधरी, बिनोद प्रसाद, महात्मा प्रसाद,लाल बाबू यादव, शंभू प्रसाद ,भुलाई प्रसाद, अर्जुन प्रसाद आदि मौजूद थे।