Etawah News : शहर की सड़कों पर सुबह नही हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन

संवाददाता दिलीप कुमार : इटावा जिले में लॉक डाउन-3 के दौरान सड़कों पर सुबह के समय लोगों की भीड़ भाड़ ने लॉक डाउन की शांति को भंग किया है। सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी जिसमें दूध ,आटा, दाल ,चावल, फल, सब्जी समेत अन्य चीजें शामिल हैं कि दुकानें खुली रहीं इसको लेकर बाजार में लोगों की भीड़ नजर आई। हालांकि ग्राहक सेवा केंद्रों के बाहर लोगों की कतारें लंबी देखी जा रही है। तो वहीं दूसरी और बैंकों में लोगों की संख्या काफी कम है। जनधन खातों में 500 रूपये की धनराशि आने के बाद यह संख्या न तो कम होती दिख रही है और न ही उसका कोई इलाज प्रशासनिक तौर पर खोजा जा सका है। अधिकारी भी इस बात से परेशान है कि लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए किस प्रकार प्रेरित किया जाए।
सुबह के समय राजागंज रोड पर भीड़-भाड़ नजर आयीं। दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन यहां से गुजरते नजर आए। यहाँ लगे फल व सब्जी के ठेलों पर लोगों की भीड़ नजर आई। अधिकांश लोग बाजार में खरीददारी के लिए सामान्य दिनों में यहां नजर आते थे, लेकिन इन दिनों यहां नजारा बदला हुआ नजर आता है। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में लोग राजागंज के आसपास की दुकानों पर खरीददारी के लिए पहुंचे।
अमूमन नौरंगाबाद पर सुबह के समय बड़ी संख्या में लोग गुजरते नजर आते हैं, मंगलवार को यहां भी लोगों की भीड़ नजर आई। लॉक डाउन लोगों की दिनचर्या में शामिल हो चुका है। लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद प्रशासन की सख्ती लगातार बढ़ रही है। इसके बावजूद शास्त्री चौराहा, नौरंगाबाद, उर्दू मोहल्ला, मेवाती टोला आसपास से गुजरने से भी लोग नहीं कतराते है। आसपास रहने वाले लोग भी अब सड़कों पर नजर आ रहे है।जिले में भले ही अब कोरोना पॉजटिव कोई भी मरीज न हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।