मनोज कुमार राजौरिया : इटावा में ग्राम कटैयापुर में स्थित श्री संकटमोचन बाला जी मंदिर की प्रवंध समति ने एक विवाह संपन्न करवाया जिसमे
दुल्हन- पूजा पुत्री श्री सुघर सिंह कठेरिया,ग्राम-टिमरुआ सैफई ,

दूल्हा- मोनू पुत्र रामऔतार कठेरिया ग्राम-लालई फिरोजाबाद की शादी कराई गई जिसमें दोनो तरफ आए सिर्फ जरूरी लोग रहे इस शादी में सरकार द्वारा लॉक डाउन के सभी नियमो का पूर्ण पालन किया गया।

जिसमे शादी का पूरा खर्च मंदिर संस्था प्रमुख श्री मनीष यादव उर्फ पतरे भईया और संस्था के सभी सदस्यों द्वारा किया गया और आने बाले सभी वर व बधू पछ के परिवारी गणों को कोरोना बचाव हेतु सेनेटाइजर करवा एवं उन्हें मास्क वितरित कर के शादी कराई गयी और विवाहित जोड़े को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया गया।