मनोज कुमार राजौरिया : तहसील सदर इटावा मैं प्रवासी मजदूरों एवं गरीब परिवार के लोगों को राहत सामग्री के पैकेट वितरित किए गए।

◆ जरूरतमंदों को भोजन दे रही एनएसयूआई
लॉकडाउन के दौर में एनएसयूआई की ओर से जरूरतमंदों को भोजन के पैकिट का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष मंयक तिवारी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त तिवारी ने नेतृत्व में पिछले पांच दिनों से लगातार किचिन का संचालन किया जा रहा है और पका हुआ भोजन जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। इस किचिन में तैयार पैकिटों को कम्युनिटी किचिन में पहुंचा दिया जाता है जहां से वितरण होता है।

इसके अतिरिक्त अन्य जरूरतमंदों को भी भोजन दिया जा रहा है। एनएसयूआई के इस कैम्प में कांग्रेस नेता मलखान सिंह, पल्लव दुबे व उदयभान सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं।
◆ 25 जरूरतमंद परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री
कस्बा क्षेत्र में गरीब मजदूर परिवार को नगरपंचायत अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने खाद्य सामग्री वितरित की। इस मौके पर विधायक सरिता भदौरिया के हाथों 25 जरूरतमंद परिवारों को आटा,दाल, चालव व मशाले प्रदान किए गए। इसके साथ ही उन्होंने कस्बे में संचालित कम्युनिटी किचन का भी मुआयना किया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हर जरूरतमंद के पास तक भोजन पहुंचाया जाए। इस मौके पर ईओ अनिल कुमार,लेखपाल विद्यासागर, लिपिक राजेन्द्र गोयल,सभसाद सुशील कुमार,राम प्रवल मौजूद रहे।
◆ गल्ला मंडी के मजदूरों को दी राहत सामग्री
ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम शरण गुप्ता के द्वारा चलाये जा रही ज़रूरतमंदों को खाद्य सामिग्री वितरण के तहत गुरूवार को शहर के लक्ष्मण कॉलोनी व गल्लामंडी में फंसे बिहार के मजदूरों को खाद्य सामग्री बांटी गई। लॉकडाउन के चलते काम बंद होने से यह लोग खाने पीने की समस्या से जूझ रहे थे। एसोसिएशन ने ऐसे 50 मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की और उनकी समस्या के बारे में तहसीलदार को भी बताया। जिसपर प्रशासन ने मजदूर परिवारों का शीघ्र सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भारतीय पूर्व सैनिक लीग के जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह यादव व पंकज गुप्ता मौजूद रहे।