Etawah News : अहमदाबाद गुजरात से आई पहली श्रमिक ट्रैन, उच्च प्रशासन स्टेशन पर रहा मौजूद

मनोज कुमार राजौरिया : इटावा अभी अभी ताजा जानकारी के मुताबिक गुजरात, अहमदाबाद से लाये गए श्रमिक के लिए श्रमिक ट्रैन इटावा स्टेशन पर आई उस समय जिलाधिकारी इटावा एवं एसएसपी आकाश तोमर एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम स्टेशन पर ही मौजूद रही।
प्रवासी मजदूरों के स्टेशन पर उतरते ही स्वस्थ टीम द्वारा इटावा रेलवे स्टेशन पर गुजरात एव अहदवाद सेआये श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर ब्लड सैंपल लिया गया एवं सभी को कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जानकारी दी गई, जिला अधिकारी महोदय व एसएसपी महोदय ने सभी श्रमिकों की जानकारी ली।
उक्त क्रम में कल से ही स्टेशन पर देखरेख व बचाव कार्यों में तेजी देखी गयी थी, इटावा की सभी आला अधिकारियों ने देर रात स्टेशन पर आकर सभी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आज की करवाई की कार्यप्रणाली पहले ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दे दी थी।
श्रमिको की घर वापसी होने पर उनके चहरे पर अब खुशी के भाव दिख रहे है, उनसे पूछे जाने पर कुछ ने अपनी दर्द भरी दास्तान बताई तो कुछ ने अपनो से दूर रहने का दर्द बयां किया।
डीएम साहब ने आये हुए सभी श्रमिको को सेल्फ कुआरन्टीन में रहने की सलाह दी है, तथा सभी के ब्लड सैंपल लेकर के तत्काल पी जी आई सैंफई भेज दिए गए है।