रिषीपाल सिंह इटावा : कस्बा बसरेहर में आज आई आधी इतनी भयंकर थी कि कई जगहो पर पेड़ टूट गए तथा कई जगहों पर तो पेड़ जड़ से ही उखड़ गए तथा वहीं कुछ जगहो पर पेड़ टूट कर विधुत तारों पर गिरे जिससे कई जगह विद्युत लाइनें ही टूट गई जिससे बसरेहर फीडर से जुड़े दर्जनों गावों में आज रात भर विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की प्रवाल संभावना है क्योंकि भयंकर आंधी के बाद हुई अचानक बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया, ग्राम सराय मलपुरा, टिकुपुरा,लुधपुरा, रजपुरा,

आशानंदपुर में आने वाली विद्युत लाइनें पेड़ों के गिरने से पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं और अब रात के समय में लाइन को जुड़ना शायद मुमकिन न हों, विद्युत विभाग के कर्मचारी श्री महेंद्र कुमार सिंह से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि हमारी टीम पूरा प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बाहर की जा सके।