इटावा पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले एवं गैंगस्टर एक्ट के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

इटावा पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले एवं गैंगस्टर एक्ट के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
मनोज कुमार राजौरिया इटावा । अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा एवं क्षेत्राधिकारी सैफई के मार्गदर्शन में थाना चौबिया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करीकरने वाले एवं गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त को किया गिरफ्तार |
दिनांक 22/23.07.2020 की रात्रि को थाना चौबिया पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई गैंगस्टर एक्ट मे वांछित चल रहे अभियुक्त आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कहीं भागने की फिराक में खड़ा है, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंचकर आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड़ लिया गया |पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नसीम पुत्र यूनिस निवासी रुनकता थाना सिकंदरा जनपद आगरा बताया जोकि गोवंश तस्कर एवं गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.नसीम पुत्र यूनिस निवासी रुनकता थाना सिकंदरा जनपद आगरा