Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: वैक्सीनेशन के लिए युवाओं में दिखा जोश

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा विकासखंड बसरेहर आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि समय रहते सभी को वैक्सीन दिया जा सके जिसके लिए अधिकारी व कर्मचारी कर आम जनता को जागरूक करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विकास सचान ने बताया कि केंद्र पर 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन देने के लिए 100 पंजीकरण प्राप्त हुए थे जिसमें से 90 लोगों को आज वैक्सीन का पहला डोज दिया गया शेष 10 लोग अन्य कारणों से आज उपस्थित नहीं हो सके वही सचान जी ने यह भी बताया कि हमारी टीमें प्रतिदिन 10 गांव में जाकर वैक्सीन लगाने का कार्य कर रही हैं आज 10 गांवों में 45 वर्ष से ऊपर के 140 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया ।
1 लाखापुर कटरा 07
2 मुलायम नगर 20
3 संतोषपुर इटगांव 20
4 इटगांव 20
5 अभिनयपुर पाठकपुर 40
6 अमृतपुर 7
7 चकवा खुर्द 11
8 कृपालपुर 15
9 दुगावली 0
10 रूपपुर सराय भिखन 0


वही दुगावली तथा रूपपुर सराय भिखन में किसी भी व्यक्ति द्वारा वैक्सीन नहीं लगवाया गया लोगों में वैक्सीन को लेकर कई मत हैं राजस्व निरीक्षक प्रभाकर जी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वह गांव गांव जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं ग्राम प्रधानों के साथ इस संबंध में मीटिंग भी कर रहे हैं आज उन्होंने ग्राम पंचायत सराय मलपुरा के ग्राम मलपुरा में जाकर इस संबंध में लोगों को जागरूक किया वही वह कल ग्राम पंचायत सराय सराय मलपुरा में जाकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे उन्होंने बताया कि लोग वैक्सीन को लेकर भ्रमित हैं उनके अंदर एक डर है जिसे हम सभी को मिलकर दूर करना होगा और लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करना होगा जिससे हम सब मिलकर इस महामारी से डटकर मुकाबला कर सकें।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स