Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने की सत्य सनातन परंपरा है योग: प्रो. रामशंकर कठेरिया

ब्यूरो संवाददाता 

इटावा: 21 जून,हमारी प्राचीन योग पद्धति मानवीय मूल्यों की प्रासंगिकता और भारतीयता के प्राणतत्व की आधारशिला है,हमारे भारतीय वैदिक काल की स्थापित योग परंपरा को संपूर्ण विश्व ने वर्तमान में हाथों-हाथ लिया है,उपरोक्त उद्बोधन देते हुए मुख्य अतिथि सांसद प्रो.राम शंकर कठेरिया ने कहा कि योग का तात्पर्य ही जोड़ना होता है, सांसद ने सभी नागरिकों से वैक्सीन लगवाने का अनुरोध करते हुए योग को समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने की सत्य सनातन परंपरा बताया | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इटावा हेल्पडेस्क , द योगा हाईव हीलिंग फाउंडेशन, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा,योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा चित्र शक्ति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 108 वैक्सीनेटेड लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार तथा योगाभ्यास का वृहद आयोजन इटावा क्लब में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रातः काल बेला में संपन्न किया गया|

विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सी.पी. सचान अधिष्ठाता दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा ने अपने वक्तव्य में कहा कि योग मानव मात्र को निरोग रखने का तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करने का एकमात्र विकल्प है| विशिष्ट अतिथि प्रो. डी. के. सिंह अधिष्ठाता डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा ने कहा कि वर्तमान में हम और हमारा समाज योग की प्रासंगिकता तथा महत्व के प्रति अत्यधिक जागरूक हुए हैं| इटावा हेल्पडेस्क के सूत्रधार मयंक सिंह भदौरिया , योग प्रशिक्षक प्रीति गुप्ता एवम शिल्पी गुप्ता के प्रशिक्षण की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि योग का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में ही प्राप्त करना चाहिए| भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे ने उपस्थित प्रतिभागियों से योग को जीवन की प्रतिदिन की दिनचर्या में सम्मिलित करने की अपील की |

Etawah News: Yoga is the true eternal tradition of connecting every section of the society: Prof. Ramshankar Katheria

कार्यक्रम के संयोजक एवं इटावा हेल्पडेस्क समूह के सूत्रधार मयंक सिंह भदौरिया ने सूर्य नमस्कार तथा योग कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया और अपने समूह इटावा हेल्पडेस्क द्वारा जनपद के जरूरतमंद नागरिकों की सदैव हर संभव मदद करने के शुभ संकल्प को पुनः दोहराया |

Etawah News: Yoga is the true eternal tradition of connecting every section of the society: Prof. Ramshankar Katheria

कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सत्य प्रकाश शर्मा, द्वितीय स्थान यश प्रताप तथा सुशील त्रिवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,महिला संवर्ग में श्रुति गुप्ता प्रथम , उमा द्वितीय तथा कल्पना शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं|

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर्वश्री प्रदीप भदौरिया, अवधेश जी, अखिलेश जी,पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव,आलोक दीक्षित,अर्चना सिन्हा,मधु तोमर,कामना सिहं.. इटावा हेल्प डेस्क के दीपक तोमर,चित्रा परिहार,अक्षय द्विवेदी, अर्पित गुप्ता ,काव्य दुबे, प्रतीक त्रिपाठी,वीरेंद्र चौहान,शिवा ठाकुर,पवन श्रीवास्तव,आशीष चोहान,लकी तथा योगा हाईव हीलिंग फाउंडेशन की योग प्रशिक्षका प्रीति गुप्ता,शिल्पी गुप्ता, ध्रुव गुप्ता,रविंद्र ,सोनिया पुरवार ,नीतिका, अदिति, श्रुति चौधरी एवम भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा के अध्यक्ष हरिदत्त दीक्षित, सचिव के. के. त्रिपाठी, वित्त सचिव अश्वनी कुमार मिश्रा ,आशाराम मिश्र, विवेक कुलश्रेष्ठ, अत्रि दीक्षित, सुधीर कुमार मिश्र, राजीव लोचन दीक्षित आदि का महत्वपूर्ण सक्रिय सहयोग एवं उपस्थिति रही|

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स