Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: खेतों पर खाना देने जा रही महिला की ट्रेन से कटकर मौत

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जसवंतनगर राजपुर तमेरी गांव की रहने महिला की रेलवे लाइन पर करते समय चपेट में आने से हुई मौत। मंगलवार को वृद्धा रामा देवी (57) पत्नी विद्याराम जाटव अपने घर से निकली थी और डेडिकेटिड फ्रंट कॉरीडोर की रेलवे पटरियों को क्रॉस कर अपने पति विद्याराम जो खेतो में काम कर रहा था उसे खाना देने जा रही थीं। उसी समय डाउन लाइन की ओर खंबा नम्बर 650/28 के पास मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, उपनिरीक्षक सोमबीर सिंह के अलावा परिजन घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे और शिनाख्त करते ही रोना पीटना मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला के 3 पुत्र वीरेंद्र सिंह, सुबेदार, उमेश हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।