Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: जहां हम होंगे वहां सरकार होगी, बिना प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश में कोई भी सरकार नहीं बनेगी: शिवपाल सिंह यादव 

आशीष कुमार

इटावा: विकास खंड जसवंतनगर में प्रसपा प्रमुख के बोल,,, जहां हम होंगे वहां सरकार होगी। बिना प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश में कोई भी सरकार नहीं बनेगी। सरकार बनने के बाद प्रत्येक घर से एक बेटा और बेटी को नौकरी दिलाएंगे इसके अलावा बिजली बिल माफ करके ढाई सौ यूनिट बिजली फ्री दिलाई जाएगी।

यह बातें प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहीं। वे यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना रिश्वत काम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर आने से पहले ही भाजपा सरकार को पता था इसके बावजूद कोई तैयारियां नहीं की गईं। तमाम लोग ऑक्सीजन के अभाव में जान गंवा बैठे ।लेकिन अब ऐसा न हो इसके लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए बीस लाख रूपए आवंटित किए थे लेकिन अनुमति न मिलने के कारण प्लांट की शुरुआत नहीं हो सकी है। यदि ऑक्सीजन प्लांट की अनुमति नहीं मिलती है तो इसी रकम से अस्पताल में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर् लगवाने का काम करेंगे।

श्री यादव ने इटावा सदर से पूर्व सांसद विधायक रघुराज सिंह शाक्य और भरथना सीट से पूर्व विधायक स्व. सुख देवी वर्मा के सुपुत्र सुशांत वर्मा का टिकट फाइनल किया। ग्राम पंचायत बलरई के प्रधान बसपा नेता मनीष जाटव ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर प्रसपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान प्रसपा नेता पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, महावीर सिंह यादव, प्रो. बृजेश यादव, अनुज मोंटी यादव, अजेंद्र सिंह गौर, राहुल गुप्ता, भुवनेश यादव, सुनील यादव, केके यादव, विश्वनाथ सोनू यादव, अनिल प्रताप यादव, राजीव यादव, खन्ना यादव, बजरंगी यादव, आलोक दीक्षित, ऋषि कांत चतुर्वेदी, मयंक बिधौलिया इत्यादि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स