Etawah News: Violence in Lakhimpur Kheri / Praspa activists climbed on police car to protest against the arrest of Praspa Chief
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद यूपी में सियासी उबाल आ गया है। कानपुर सहित आसपास के जिलों में सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया है।इटावा में प्रसपा कार्यकर्ता पुलिस की गाड़ी पर चढ़ कर प्रदर्शन करने लगे। शिवपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में हंगामे के साथ नारेबाजी करते हुए पहुंचे।

शिवपाल सिंह के बेटे, प्रसपा महासचिव अंकुर यादव ने कहा कि लखीमपुर पीड़ित किसानों से मिलने जा रहे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह किसानों के लिये हमेशा संघर्ष करते रहे है।

उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा और परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाये। एक ओर प्रसपा के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं दूसरे छोर पर समाजवादी पार्टी का धरना प्रदर्शन जारी है।