Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: ग्राम पंचायत कांकरपुर के ग्रामवासी मिशन इकदिल ब्लॉक की मांग पर चुनाव बहिष्कार करने को तैयार

ब्यूरो संवाददाता

इटावा/ इकदिल: बहुत किया है इंतजार, अबकी बार, आर पार, का संकल्प लेकर चल रहे मिशन इकदिल ब्लॉक का सत्याग्रह कार्यक्रम सोलहवें दिन ग्राम पंचायत कांकरपुर में आयोजित किया गया ।बरसात होने के बावजूद यहां पर लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और मिशन इकदिल ब्लॉक के बारे में काफी कुछ पूछा सभी का जवाब देते हुए मिशन संयोजक दीपक राज है बताया की ब्लॉक निर्माण से संबंधित जो भी कार्रवाई होती है वह सभी जिला प्रशासन स्तर से लखनऊ शासन को भेजी जा चुकी है उसके उपरांत ग्राम विकास आयुक्त द्वारा जब जगह मांगी गई तो चांदनपुर के पास लगभग दस बीघे सरकारी जगह को जनपद इटावा के जिलाधिकारी द्वारा प्रस्ताव करवा कर ग्राम आयुक्त को भेज दिया गया है अब सिर्फ घोषणा बाकी है उसी को लेकर यह सत्याग्रह कार्यक्रम हर ग्राम पंचायत में चलाया जा रहा है ।

Etawah News: Village Panchayat of Kankarpur Villagers ready to boycott elections on the demand of Mission Ikdil Block

ग्रामवासियों ने इस बात को समझ कर बहुत हर्ष प्रकट किया और कहा कि सत्याग्रह जिस नारे को लेकर चल रहा है वह हम सभी लोग इस बात से सहमत हैं की ब्लॉक की घोषणा शीघ्र अति शीघ्र होनी चाहिए यदि ऐसा नहीं होता है तो हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव का चुनाव बहिष्कार करेंगे और सभी गांव वालों ने फिर बहुत किया है इंतजार,अबकी बार ,आर पार का नारा लगाया और कहा कि अब हमारे गांव में भाजपा का कोई प्रत्याशी कोई भी प्रतिनिधि पदाधिकारी विधायक सांसद आते हैं तो हम सबसे पहले ब्लॉक के बारे में बात करेंगे हमारा जोर इसी पर रहेगा कि हमारे ब्लॉक का निर्माण कराया जाए शीघ्र घोषणा कराई जाए उसके बाद ही हम भाजपा के साथ उसकी योजनाओं को आत्मसात करते हुए साथ देंगे। ग्राम प्रधान उमेश कुमार ने आये हुए लोगो को सत्याग्रह में आने के लिए धन्यवाद दिया और उसके बाद मिशन के साथ सभी लोगों को रहने की अपील की और कहा कि अब आप वापस जा कर जो लोग मीटिंग में नहीं आ पाए हैं उनको बताएं की आज मिशन इकदिल ब्लॉक के सत्याग्रह कार्यक्रम में क्या हुआ और यह कार्यक्रम क्यों चल रहा है सब कुछ सभी लोगों को बतायें और समझायें।

मिशन सह संयोजक डॉ. सुशील सम्राट  ने बताया कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने मिशन इकदिल ब्लॉक के सत्याग्रह कार्यक्रम को समर्थन देने की घोषणा की है । कार्यक्रम में देवेंद्र राजपूत, संजीव कुमार, शिव कुमार, सौरभ राजपूत, प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अर्जुन सिंह, देवी सिंह, राजवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, कमलेश कुमार, आदेश कुमार, संजीव कुमार, बुद्धसेन, लाल सिंह, सूबेदार, रामेश्वर, अवनीश, वीरेंद्र कुमार आदि ने भाग लिया।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स