Etawah News: Vande Mataram and Bharat Mata aarti performed under Amrit Mahotsav program
संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: आज दिनांक 07/12/2021 को भारत माता पूजन श्रृंखला अमृत महोत्सव कार्यक्रम एच के एस डी इंटर कॉलेज और महात्मा गांधी जूनियर स्कूल, इकदिल में हुआ जिसमें समिति के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य वक्ता सीमा जादौन जी रही, सीमा जादौन ने अपने उद्बोधन में कहा की देश के बच्चो को स्वंतत्रता दिवस और देश के क्रांतिकारियों की जयंती त्योहार की तरफ मानना चाहिए।

लड़कियों को रानी लक्ष्मीबाई को आदर्श मानना चाहिए जब लड़किया श्रंगार पर ध्यान देती है तब बह वीर बाला देश को स्वतंत्रता का सपना देख रही थी और साकार करने में प्राणों की आहुति दे दी, कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती और वंदे मातरम से हुआ कार्यक्रम में प्राचार्य राजकिशोर जी, सुशील तिवारी ,और अध्यापक ,बच्चे और अन्य प्रतिष्ठित लोग रहे।