Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: रेडक्रास भवन इटावा में स्पेशल महिला एवं अभिभावक बूथ बना कर वैक्सीनेशन किया
संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी इटावा के विशेष प्रयास से रेडक्रास भवन इटावा में स्पेशल महिला एवं अभिभावक बूथ बनाया गया है। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी शाखा इटावा के चेयरमैन डॉक्टर केके सक्सेना एंव सचिव हरीशंकर पटेल ने बताया कि स्पेशल महिला बूथ में 18+ महिलाओ और अभिभावक वाले बूथ मे महिलाओ तथा पुरुष दोनों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। वैक्सीनेशान कराने वालो को राज्य रेडक्रास सोसाइटी द्वारा एक एक मास्क निःशुल् वितरित किया जा रहा हैं। बूथ को संचालित करने में अधीक्षक मेडिकल केयर डॉ०सुनील यादव, बीरेन्द्र, रेडक्रास के हैल्थ को.ऑड़ीनेटर एच आर मित्तल, डॉ० आशीष दीक्षित, वित्त को. ऑड़ीनेर संजय सक्सेना, लाइफ मैम्बर मनोज तिवारी, सुनीता वर्मा, हिन्दू वाहिनी के भानू प्रताप, चित्रा परिहार का महत्वपूर्ण योगदान है।