Etawah News : बसरेहर थाना क्षेत्र में नही चल रहा BSNL का नेटवर्क

रिषी पाल सिंह : इटावा कस्बा बसरेहर में विगत एक माह से बीएसएनएल मोबाइल सेवा बंद सी पड़ी हुई है जिससे बीएसएनल मोबाइल धारक काफी परेशान है कभी-कभी एक घंटा बीएसएनल सेवा चलती है और 2 घंटे के लिए बंद हो जाती है यही क्रम लगभग 24 घंटे रहता है जरूरतमंद जो बीएसएनएल मोबाइल सेवा का इस्तेमाल करते हैं उनके सामने बड़ी कठिनाइयां उत्पन्न हो जाती हैं ।
कस्बा वासियों का कहना है की बसरेहर एक्सचेंज पर तकनीकी कमियां जो भी हो उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए जिससे आम उपभोक्ताओं को समुचित लाभ मिल सके क्योंकि वैश्विक महामारी को लेकर लोग अपने दूरदराज बैठे लोगों से बातचीत कर राहत महसूस कर सकें जनपद स्तर पर बैठे अधिकारी समस्या का समाधान तत्काल करें। बीएसएनएल के नेटवर्क से न तो कॉलिंग हो पा रही है और न ही इंटरनेट सर्विस चल पा रही है जिससे आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।