मनोज कुमार राजौरिया : लॉक डाउन के पालन को लेकर पुलिस जहाँ सक्रियता दिखा रही है वहीं इसके बावजूद गैर जरूरी दुकानों का खुलना चोरी-छिपे जारी है। ऐसे में लगातार पुलिस सख्त कार्यवाही में जुटी है। कई दुकानदार दुकानों के मुख्य शटर बंद करके पिछले दरवाजे से सामान की बिक्री कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गोदाम के जरिए भी सामान बेचा जा रहा है।

साबितगंज क्षेत्र में लॉक डाउन उनके पालन को लेकर गंभीरता नजर नहीं आ रही। ऐसे में पुलिस भी इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है। बुधवार को शहर के कई इलाकों में गैर जरूरी सामान की दुकानें खुली नजर आई। कई दिन से सुबह के समय बाजार में भीड़ निकलने की शिकायत आ रही थी जिसके बाद नया शहर चौकी प्रभारी व चौकी प्रभारी मिलन सिरोही ने शहर की सड़कों पर भ्रमण कर लोगों को लॉक डाउन के नियमो का पालन करने की अपील की।

बिना उचित कारण के बाइक और कार से आवागमन कर रहे लोगों की गाड़ियों की हवा निकाल कर दंडित किया। ठेले में सड़क पर सब्ज़ी लगाकर बेंचने वालों को सख्त चेतावनी दी गई। अब पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी सड़को पर पैदल गस्त करके लॉक डाउन का पालन कराएंगे।