Etawah News: वर्तन गोदाम चोरी कांड का फर्दाफ़ाश, चोरी के सामान सहित 6 लोगो को दबोचा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा : इकदिल कस्बा में स्वेता डेरी के समीप स्थित बर्तन गोदाम से 5 जून को हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए बदमाशो के पास से चोरी किये हुये लगभग 03 क्विंटल वजन के पीतल के बर्तन (अनुमानित कीमत 03 लाख रु0 ) व घटना मे प्रयुक्त औजार व 02 अवैध छुरा बरामद हुए।
ज्ञात हो कि प्रभात कुमार गुप्ता पुत्र कृष्ण मुरारी गुप्ता द्वारा थाना इकदिल पुलिस को 05 जून की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा कस्बा इकदिल मे श्वेता डेयरी के सामनें उनकें बर्तनों के गोदाम से लगभग 05 लाख रुपये के पीतल के बर्तन चोरी कर ले जानें एवं गोदाम के पास खडी उनकी ईको कार को चोरी करने का प्रयास करने के संबंध मे सूचना दी गयी थी।
प्रकरण का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसओजी/सर्विलांस इटावा व थाना इकदिल से संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया था । पुलिस टीम ने आपराधिक अभिसूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ग्वालियर बाईपास तिराहा के पास से एक ऑटो व एक ई-रिक्शा सवार कुल 08 अभियुक्तों में से 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये पीतल के बर्तन, नकब़ लगाने के औजार व 02 अवैध छुरा बरामद किये गये। पूछताछ़ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग इन औजारों को नकब लगाने व ताला तोड़ने में प्रयोग कर चोरी की घटना को अंजाम देते है, बरामद पीतल के बर्तन हम लोगों द्वारा अपने फरार 02 साथियों के साथ मिलकर चोरी किये थे 05.06.2023 की रा़त्रि को कस्बा इकदिल में प्रभात कुमार गुप्ता के गोदाम से चोरी किये गये थे, जिन्हें हम बेचने के लिए फिरोजाबाद ले जा रहे थे ।
पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम सोहिल पुत्र मौ0 एहसान निवासी कटरा बल सिंह रोडवेज बस अड्डा थाना कोतवाली इटावा, प्रभात उर्फ निनिया पुत्र मुन्नू लाल निवासी मौ0 चमरेटी थाना इकदिल जनपद इटावा (थाना इकदिल का हिस्ट्रीशीटर अपराधी), फुरकान पुत्र इकरामुद्दीन निवासी जाटवपुरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद , नूर हसन पुत्र महबूब खाँ निवासी जाटवपुरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद, जहीर पुत्र नसीर निवासी उर्दू मोहल्ला थाना कोतवाली इटावा, नरेन्द्र सिंह राठौर पुत्र मलू सिंह निवासी पंजाबी कालौनी थाना फ्रैण्ड्स कालौनी इटावा बताया।
अभियुक्तों से 73 अदद छोटी बडी परात पीतल, 24 अदद बेला पीतल, 31 अदद छोटी व बडी थाली पीतल, 02 अदद छुरा नाजायज लोहा 01अदद लोहा रोड आलानकब, पेंचकस पलास एक ई रिक्शा एक ऑटो यूपी 75 बीटी 6712 बरामद हुए।