Etawah News: अज्ञात चोरों ने घर से नगदी व जेवरात किये पार।

संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम कुँज पुर में एक सूने मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने रात्रि के समय एक कमजोर महिला के घर से नगदी व जेवरात से लगभग एक लाख रु चोरी कर लिए, सुबह उसके घर के बाहर ताले टूटे पड़े देख ग्रामीण मौके पर जुट गए।
पुलिस को सूचना दी थाना वैदपुरा पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया है। पीड़ित राजा बेटी पत्नी राकेश यहां पर अपने मायके में पुत्र के साथ रहती है रात के समय में अपने किसी रिश्तेदार के बीमार हो जाने पर उन्हें देखने के लिए बेटे के साथ चली गई थी इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसका 15 हजार नगद तथा सोने के पांच आभूषण रात में दरवाजे का ताला तोड़कर व दरवाजे में छेद कर घर के अंदर प्रवेश कर चोरी कर लिए महिला बेहद गरीब बताई जा रही है।
मकान के अंदर से जुड़ी गया एक संदूक उसके मकान के पीछे खेतों में कुछ दूरी पर पड़ा मिला जिसे पुलिस ने उठवा कर उसके घर पर रखवा दिया चोर उक्त घर से केबल नगदी व जेवर ले गए।
ग्राम कुंजपुर में एक मकान में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान तथा टूटा ताला।