Breaking Newsअपराधइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : थाना सहसों के अंतर्गत ग्राम पिपरौली गाड़िया में दलित परिवार के साथ जतिसूचक गलियों के साथ की मारपीट सर फोड़ा

 

विनय कुमार इटावा। ग्राम पिपरौली गाड़ियाँ थाना सहसों के अंतर्गत सर्वेश कुमार दोहरे पुत्र नथूराम दोहरे के यहाँ सवर्ण समाज के लोगो ने जतिसूचक गालिया देते हुए लाठी डंडो का उपयोग करते हुए मारपीट की जिससे पीड़ित के कई लोगो को चोटें आई।

Etawah News

वहीँ पीड़ित व्यक्ति सर्वेश कुमार दोहरे का कहना है रात्रि करीब 9 बजे गाँव के ही कल्लू मिश्रा पुत्र राजबहादुर , सत्यम सिंह परिहार पुत्र विनोद सिंह , आशू दुबे पुत्र पदमनारायन दुबे, लाल सिंह कुशवाहा पुत्र गुन सिंह आदि लोंगो ने दरवाजे पर आकर शराब के नशे में जाति सूचक गलियों के साथ मारपीट की ।

जिससे पीड़ित के कई जगह चोटे आई है उसी समय पड़ोस के ही पूरन व महवीर ने आकर बचाया ।पीड़ित ने 112 डायल हेल्पलाइन पर कॉल करके पुलिस सहायता ली पीड़ित का मेडिकल परिक्षण कराया जा चुका है । पीड़ित ने लिखित में प्रार्थना पत्र देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है एवं करवाई करने की मांग की है I

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स