संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा- राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर एक अनियंत्रित लोडर ने स्कूटी सवार दो लोगो को रौंद दिया, जिसमे एक गम्भीर रूप से घायल हो गया, घटना इटावा से कुछ दूरी पर स्थित सुदिति ग्लोवल एकेडमी के पास की है। जहां सुमेरवाडी टूण्डला निवासी दयाराम (45) कुशवाह अपनी पुत्री ज्योति (21) के साथ स्कूटी से मुरादगंज जा रहे थे दोपहर के 2 बजे वह सुदिति ग्लोवल एकेडमी के पास ही थे तभी पीछे से आ रहे लोडर (UP75M4780) ने स्कूटी मे टक्कर मार दी जिससे ज्योति का डुपट्टा लोडर मे फंस गया और वह लोडर के साथ लगभग 10 मीटर तक रोड पर घिसटती रही यह नजारा जब अन्य लोगो ने देखा तब लोडर चालक ने लोडर रोका, उसके बाद एम्बुलेंस व पुलिस को फोन किया एम्बुलेंस तो समय रहते घटना स्थल पर पहुचीं और घायलो को जिला अस्पताल भर्ती करवाया। लेकिन पुलिस इटावा से कुछ दूरी पर घटित हुई दुर्घटना स्थल पर 45 मिनट तक नही पहुची जिससे राहगीरो मे काफी नाराजगी दिखी।