Etawah News: अनियंत्रित बाइक खड़े ट्रक में भिड़ी, दो की मौत एक गंभीर

संवाददाता: महेश कुमार
इटावा: थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके सैफई रोड पर कुनेरा पेट्रोल पम्प के समीप सुबह तकरीबन 9 बजे तीन नाबालिग बाइक सवार कोचिंग जाते समय आवारा जानवर के अचानक सामने आ जाने पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे खड़े ट्रक में भिड़ी जिसे स्थानीय लोगों की जानकारी पर पुलिस की मदद से जिला अस्पताल इटावा में पहुचाया गया।
सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज राजेश सिंह व सहयोगी सिपाही के साथ स्थानीय लोगो ने 108 एम्बुलेंस बुलवा कर हादसे में घायल को जिला अस्पताल पहुचाया जंहा घायल सन्देश पुत्र प्रेम सिंह मोटर मिकेनिक निवासी अड्डा जालिम निकट मैनपुरी फाटक एवं घायल आदेश उर्फ़ आदि पुत्र अवधेश निवासी अड्डा जालिम निकट मैनपुरी फाटक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक अन्य अमर गंभीर रूप से घायल होने के कारण सैफई अस्पताल रेफेर किया जबकि उसके घर वाले उसे आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाने ले गये, जहा से प्राप्त सुचना के आधार परdघायल अमर की हाताल भी नाजुक बनी हुई हें।
चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सुचना घरवालों को दे दी गई है.तथा दो मृतक बालको के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तीनों बालक नाबालिग थे, अभी घरवालों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।