Etawah News: अन्ना गौवंश की चपेट में आने से दो लोग घायल

संवाददाता: आशीष कुमार
जसवंतनगर/इटावा: अन्ना गौवंशो से टकरा कर सेकडो लोगो जा चुके हैं काल के गाल में।खेतों में किसानों पर हमला, सड़क पर बाहन चालकों पर हमला करते हैं अन्ना गोबन्स देर शाम बाइक सवार दो युवक गौवंश से टकराकर घायल हो गए। दोनों को हल्की-फुल्की चोटें बताई गई हैं जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र से मरहम पट्टी कर घर भेज दिया गया है।
बताया गया है कि 25 वर्षीय अमित कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी नगला विधि व 25 वर्षीय कृष्णकांत दुबे पुत्र श्री किशन निवासी पड़ाव मंडी एक ही बाइक पर सवार होकर छिमारा रोड से जसवंतनगर की ओर आ रहे थे। महलई मोड़ के निकट स्थित एक कोल्ड के पास सड़क किनारे कच्ची पटरी पर जा रहा एक गौवंश अचानक सड़क पर आ गया और बाइक उस गौवंश से टकरा गई जिससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां उनकी मरहम पट्टी की गई। हालत ज्यादा चिंताजनक न होने के कारण उन्हें घर भेज दिया गया है।