Etawah News: ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत एक घायल।
संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर के तहत बिहारीपुर गांव के निकट घने कोहरे के कारण अलग-अलग दो जगहों पर ट्रेन से हुई दुर्घटना मैं तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल है। पहली घटना सुबह 7:30 बजे करीब राजपुर के समीप बलरई की तरफ बिहारीपुर गांव के निकट फ्रंट कॉरिडोर दुर्घटना हुई जब गांव के दो युवकों अपने गांव में आए एक रिश्तेदार के साथ फ्रेंट कोरिडोर का ट्रैक पार कर रहे थे तभी घने कोहरे होने के कारण मालगाड़ी दिखाई नहीं दी और तीनों ही उससे टकरा गए। जबकि तीसरे युवक का पैर फैक्चर हुआ जिसे आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया गया है कि उनके घरों में शौचालय ना होने के कारण खुले में शौच करने जा रहे थे तभी यह घटना घटित हो गई
मृतकों में 24 वर्षीय शैलेंद्र कुमार पुत्र पप्पू निवासी नदगामा जैतपुर वाह जनपद आगरा में ट्रक ड्राइवर ड्राइवर का काम करता था। बिहारी पुरा गांव में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था सुबह बिहारीपुर गांव के ही 21 वर्षीय सतीश पुत्र जगदीश एवं एवं 15 वर्षीय अरविंद पुत्र सोबरन सिंह के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रहा था घना कोहरा होने के कारण अचानक ही आई मालगाड़ी से तीनों व्यक्ति टकरा गए जिसमें शैलेंद्र वा सतीश घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह जानकारी इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह ने पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचकर मृतकों के के पंचनामा भरकर सबों को पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया है।जबकि दूसरी जसवंतनगर से पूर्व की ओर कुछ दूरी पर घटित हुई।



