Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : जिले में कुल मरीजो की संख्या 49, एक्टिव केस 43, अब तक 5 सही हुए

 

मनोज कुमार राजौरिया : इटावा जिले में कोरोना का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। शहर के कई हिस्से पहले से ही हॉटस्पॉट होने के कारण सील हैं। वहीं शनिवार को आवास विकास कालोनी में रहने वाले बुजुर्ग भी कोरोना संक्रमित निकले। जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया और तुरंत ही प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कालोनी की ओर दौड़ पड़े। वृद्ध को एम्बुलेंस से सैफई मेडिकल युनिवर्सिटी भेजा गया। वहीं पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज कराकर सील भी कियाा गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वृद्ध के परिवार के सभी लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
★ जिला अस्पताल में तैनात सर्जन अपने परिवारी जनों के साथ शहर की आवास विकास कालोनी के ए ब्लॉक में रहते हैं। उनकी पत्नी भी जिला महिला अस्पताल में डाक्टर हैं। डाक्टर ने 15 दिन अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी की थी और लगभग दस दिनों से वह होम क्वारंटीन थे। डाक्टर के 73 वर्षीय पिता 25 मई को किसी कार्य से जिले के चकरनगर के गांव मानपुरा गए थे और यहां से लौटने के बाद वह बुखार से पीड़ित हुए थे। इसके बाद 28 मई को जिला अस्पताल में उनका सैम्पल हुआ था। 28 मई को कुल 54 सैम्पल लिए गए थे। जिसमें 44 रिपोर्ट निगेटिव आई थी और दस सैम्पल अंडर प्रोसिस में थे। शनिवार को दोपहर डाक्टर के पिता की रिपोर्ट जब प्रशासन को प्राप्त हुई तो वह उसमें पॉजिटिव निकले। रिपोर्ट आते ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। एसडीएम सदर सिद्धार्थ, डिप्टी सीएमओ डा.वीरेन्द्र सिंह, डा.विनोद शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद, ईओ नगर पालिका अनिल कुमार व सिविल लाइन थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और डाक्टर के पिता को एम्बुलेंस से सैफई मेडिकल युनिवर्सिटी भिजवाया। यह भी बताया गया है कि बुजुर्ग सब्जी आदि की खरीददारी करने के लिए भी बाजार जाते थे। परिवारीजनों की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि वृद्ध कहां से संक्रमित हुए थे। परिजनों के अनुसार वह 10 मार्च को अमेरिका से लौटे थे।
पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज कराया और उसके बाद प्रशासन के निर्देश पर डाक्टर के आवास से 250 मीटर का क्षेत्र में बैरिकेटिंग लगाकर सील भी कराया। पानी की टंकी से लेकर वन विभाग का जहां सील हुआ। वहीं आसपास की कुछ गलियों को भी सील किया गया है। एसडीएम सिद्धार्थ ने लोगों से अपील की वह परेशान न हो। उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ही क्षेत्र को सील किया गया है। इसलिए कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में प्रवेश न करें।

अब तक मिले कोरोना मरीजों की संख्या- 49
इलाज से ठीक हुए मरीज- 05
इलाज के दौरान मौत हुई- 01
एक्टिव कोरोना मरीज- 43
वीआईपी कालोनी को लगा कोरोना का डंक
इटावा। शहर के कबीरगंज, शाहकमर, मुफ्ती टोला, पक्काबाग, छिपैटी, बराही टोला, साबितगंज, रामंगज, गांधीनगर आदि मोहल्ले पहले से ही कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन शनिवार को वीआईपी कालोनी आवास विकास भी कोरोना के डंक से अछूती नहीं रही। इस कालोनी में नेताओं के अलावा डाक्टर, अधिकारी, इंजीनियिर, राजकीय ठेकेदार व अन्य रसूकदार लोगों के आवास हैं। इसके अलावा इसी कालोनी में भूमि सुधार निगम, जल निगम, गैस एजेन्सी के अलावा कई प्रमुख दुकानें भी हैं। पॉजिटिव केस मिलने के बाद कालोनी के ए ब्लॉक को सील किया गया है। पॉजिटिव केस मिलने से आसपास के लोग में हड़कम्प मच गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स